सपा में मची आपसी लड़ाई से सिद्धार्थनगर की सियासत गरमाई
October 26, 2016 1:48 pm
सिद्धार्थनगर से गुलज़ार अहमद प्रभाव इंडिया के लिए
सपा की चल रही सियासी जंग को सिद्धार्थनगर जिले में भी हलचल मचा रखी है जहाँ समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्त्ता चुप्पी साधे हुए है वहीँ अन्य पार्टियों में अपेक्षाकृत प्रसन्नता है, कांग्रेस नेता काजी सुहैल अहमद इस लडाई को समाजवादी पार्टी की जनता के प्रति नाकामी छुपाने का जरिया बता रहे है जबकि बसपा नेता बच्चा राम बौद्ध का कहना है कि समाजवादी पार्टी दो गुटों में बंट गयी है|आने वाले चुनाव में सपा के एक गुट के उम्मीदवार को दुसरे गुट के लोग ही हराएंगे, मतदाताओ के लिए बसपा ही एकमात्र विकल्प है|जिले में इस बार फिर बसपा का डंका बजेगा| इसी कड़ी में भाजपा नेता लवकुश ओझा ने कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने जो लूट खसोट मचा रखी थी उससे जनता का ध्यान भटकाने के लिए ये ड्रामा रचा गया है और जनता इस बात को समझ रही है|सिद्धार्थनगर जिले में सभी सीटो को इस बार भाजपा जीतेगी|वही पीस पार्टी के रियाज़ खान का कहना है कि समाजवादी पार्टी का ये पारिवारिक झगड़ा प्रदेश की जनता को नुकसान पंहुचा रहा है|सारे विकास कार्य एवं कानून व्यवस्था लुंज पुंज है|