ताज़ा खबर

nahar

सपा में मची आपसी लड़ाई से सिद्धार्थनगर की सियासत गरमाई

nahar

सिद्धार्थनगर से गुलज़ार अहमद प्रभाव इंडिया के लिए

सपा की चल रही सियासी जंग को सिद्धार्थनगर जिले में भी हलचल मचा रखी है जहाँ  समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्त्ता चुप्पी साधे हुए है वहीँ अन्य पार्टियों में अपेक्षाकृत प्रसन्नता है, कांग्रेस नेता काजी सुहैल अहमद इस लडाई को समाजवादी पार्टी की जनता के प्रति नाकामी छुपाने का जरिया बता रहे है जबकि बसपा नेता बच्चा राम बौद्ध का कहना है कि समाजवादी पार्टी दो गुटों में बंट गयी है|आने वाले चुनाव में सपा के एक गुट के उम्मीदवार को दुसरे गुट के लोग ही हराएंगे, मतदाताओ के लिए बसपा ही एकमात्र विकल्प है|जिले में इस बार फिर बसपा का डंका बजेगा| इसी कड़ी में भाजपा नेता लवकुश ओझा ने कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने जो लूट खसोट मचा रखी थी उससे जनता का ध्यान भटकाने के लिए ये ड्रामा रचा गया है और जनता इस बात को समझ रही है|सिद्धार्थनगर जिले में सभी सीटो को इस बार भाजपा जीतेगी|वही पीस पार्टी के रियाज़ खान का कहना है कि समाजवादी पार्टी का ये पारिवारिक झगड़ा प्रदेश की जनता को नुकसान पंहुचा रहा है|सारे विकास कार्य एवं कानून व्यवस्था लुंज पुंज है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india