अपराधउत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीसिद्धार्थनगर
पूर्व मंत्री राम करन आर्य को हत्या के एक मामले में हुई आजीवन सज़ा
April 10, 2017 9:32 am
प्रभाव इंडिया न्यूज
बस्ती : अखिलेश सरकार में मंत्री रहे राम करन आर्य को हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। उन्हें शम्भू पाल हत्याकांड मामले में दोषी पाया गया है ।
बस्ती के निवासी तथा अखिलेश यादव सरकार में आबकारी एवं खेलकूद राज्यमंत्री रहे रामकरन आर्य को हत्या के मामले मे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।इनके खिलाफ डुमरियागंज से भाजपा के सांसद जगदम्बिका पाल के चचेरे भाई शम्भू पाल की हत्या के मामले में साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया था।