ताज़ा खबर

shivpal-normal

शिवपाल ने अब मंत्री नहीं बनने का दिया संकेत

shivpal-normal

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव मंत्री पद कि बर्खास्तगी केअगले ही दिन साफ कर चुके थे कि वे अब कभी अखिलेश की अधीन मंत्री नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा था कि अब वे संगठन का काम करेंगे और उसे मजबूत करने के साथ चुनाव में जुट जाएंगे। इसी कड़ी में उन्होंने सरकारी बंगले को खाली करना शुरू कर दिया है|उन्होंने कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों से चुनाव में पूरी दमदारी से जुट जाने का आह्वान भी किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india