कलयुगी बेटे ने गड़ासे से काटकर बाप को मार डाला, गिरफ्तार : पथरा थाना क्षेत्र का मामला
April 2, 2017 11:09 am
जीएच कादिर
सिद्धार्थनगर : जिले के पथरा थाना क्षेत्र के तुरकौलिया तिवारी गांव में रविवार को एक कलयुगी बेटे ने अपने बाप को गड़ासे से काट कर मौत के घाट उतार दिया । सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपित को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के सम्बंध में क्षेत्र में तरह तरह की चर्चायें जोरों पर है । फिलहाल बेटे द्वारा बाप की निर्मम हत्या के उद्देश्य का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है ।
पथरा थाना क्षेत्र के तुरकौलिया तिवारी गांव निवासी लगभग 65 वर्षीय शराफतुल्लाह गांव में अंडा बेचने का कार्य करता था। उसके दो पुत्र मुहम्मद जैद व रफीक बम्बई में काम करते हैं। घर पर बेटा उमर, इरशाद और बेटी सालेहा के साथ रहता था। शनिवार को गांव में उसके रिश्तेदार के यहां शादी थी। बेटा इरशाद और बेटी सालेहा शादी में गए हुए थे और रात में वहीं रुक गए। उमर और शरफतुल्लाह घर पर थे। रविवार को इरशाद और सालेहा घर आए और दरवाजा खोलने लगे तो नहीं खुला। खिड़की से झांक कर देखा तो खून से लथपथ पिता का शव दिखाई दिया। उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़ अंदर घुसे । देखा कि खून से लथपथ शराफतुल्लाह की मौत हो चुकी थी । पास में ही एक गड़ासा भी मिला। घर में कोई नहीं था।
गाँव वाले छत पर पहुंचे तो देखा उमर वहाँ बैठा है। तुरन्त घटना की सूचना पुलिस को दीगई । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की कयासबाज़ियां लगाई जा रही है । खबरे लिखे जाने तक हत्यारे पुत्र ने अपने बाप की हत्या क्यों की, इसको पुलिस उगलवाने में जुटी बताई जा रही है । घटना स्थल पर पुलिस के आलाधिकारी भी पहुंच रहे हैे । गाँव में सन्नाटा पसरा है ।