ताज़ा खबर

IMG-20170324-WA0030_crop_720x432-600x450

भाजपा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया बेवाॅ अस्पताल और विद्दुत उपकेन्द्र बैदोला का औचक निरीक्षण, कर्मियों में मचा हड़कम्प, कार्यशैली में सुधार का दिया अल्टीमेटम

IMG-20170324-WA0030_crop_720x432-600x450

प्रभाव इंडिया न्यूज़

डुमरियागँज : भाजपा विधायक एवं हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह शुक्रवार को अपने विधान सभा में आये , उन्होंने  बेवां अस्पताल, विद्दुत उपकेन्द्र बेवाँ और ब्लाॅक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण किया , इन जगहों पर व्याप्त कमियों को लेकर विधायक राघवेन्द्र प्रताप कर्मचारियों पर काफी बिगड़े, कहा कि कार्यप्रणाली मेे सुधार लाओ वर्ना गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे । विधान सभा गठन के बाद पहली बार अपने निर्वाचन क्षेत्र में आये भाजपा विधायक का उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया । उनके द्वारा सरकारी महकमे में किए गये औचक निरीक्षण से अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कम्प मचा हुआ है । भाजपा विधायक श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह के साथ उनके प्रतिनिधि लवकुश ओझा, राहुल प्रताप सिंह, श्याम सुन्दर अग्रहरि, धीरेन्द्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india