उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंसमाजसिद्धार्थनगर
भाजपा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया बेवाॅ अस्पताल और विद्दुत उपकेन्द्र बैदोला का औचक निरीक्षण, कर्मियों में मचा हड़कम्प, कार्यशैली में सुधार का दिया अल्टीमेटम
March 24, 2017 12:34 pm
प्रभाव इंडिया न्यूज़
डुमरियागँज : भाजपा विधायक एवं हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह शुक्रवार को अपने विधान सभा में आये , उन्होंने बेवां अस्पताल, विद्दुत उपकेन्द्र बेवाँ और ब्लाॅक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण किया , इन जगहों पर व्याप्त कमियों को लेकर विधायक राघवेन्द्र प्रताप कर्मचारियों पर काफी बिगड़े, कहा कि कार्यप्रणाली मेे सुधार लाओ वर्ना गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे । विधान सभा गठन के बाद पहली बार अपने निर्वाचन क्षेत्र में आये भाजपा विधायक का उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया । उनके द्वारा सरकारी महकमे में किए गये औचक निरीक्षण से अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कम्प मचा हुआ है । भाजपा विधायक श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह के साथ उनके प्रतिनिधि लवकुश ओझा, राहुल प्रताप सिंह, श्याम सुन्दर अग्रहरि, धीरेन्द्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे ।