उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
तीन में टक्कर , दूसरा प्रयास , ताज किसी एक के सिर
March 7, 2017 2:17 pm
जीएच कादिर “प्रभाव इंडिया न्यूज़” के लिए
सिद्धार्थनगर : डुमरियागंज विधान सभा सीट पर चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों ने अभी तक विधान सभा की दहलीज पर विधायकी रुतबा लिए नहीं पहुँचे हैं । क्योंकि इनमे कोई ऐसा उम्मीदवार नहीं है जो विधायक अभी बना हो ।
2017 में डुमरियागंज से विधायक बनने के लिए लड़ रहे जिन तीन उम्मीदवार सैय्यदा ख़ातून , राघवेन्द्र प्रताप सिंह और चिनकू यादव में मुख्य टक्कर है, वह सभी 2012 से ही चुनाव मैदान में उतरे हैं । यानि इन लोगों का दूसरा प्रयास है । जो राजनीति के जानकार उम्मीद जताते हैं ,उसके अनुसार इन तीनों में से ही किसी एक के सिर ताज चढ़ेगा ।
अगर सैयदा , राघवेन्द्र या चिन्कू यादव के सिर यह सेहरा बँधता है तो यकीनन यह भाग्यशाली होंगे कि इनके दूसरे ही प्रयास में प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत में बैठने का गौरव हासिल हो जायेगा , जिसकी पूरी सम्भावना है । गौरतलब है कि इसी विधान सभा से पीस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अशोक सिंह भी चुनाव लड़ रहे हैं जिनका चौथा प्रयास है । लेकिन जानकारों के अनुसार मुख्य मुकाबला तीन में ही टक्कर का है जो बसपा – भाजपा और सपा में सिमट गया है । जबकि पीस पार्टी का अबकी बार मतदाताओं में वह जलवा एवं जज़्बा नही दिखा जो पूर्व में यहाँ दिखाई दे रहा था । बहरहाल, डुमरियागंज में अब किसके सिर सेहरा बँधेगा इसका फैसला तो 11 मार्च को गिनती के बाद ही होगा ।