मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से की मुलाक़ात, सियासी अटकले तेज़
October 26, 2016 9:51 am
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात की। इस दौरान कयास लगाए जा रहे थे कि कोई बड़ी खबर आ सकती है। हालांकि मुलाकात के बाद राज्यपाल ने बताया कि ये मुख्यमंत्री से सिर्फ एक शिष्टाचार के तहत मुलाकात थी। यूपी सरकार में अब तक जो भी विकास हुए हैं उनकी जानकारी ली गई है। राज्यपाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने न तो कोई चिट्ठी दी है न ही विस्तार पर कोई चर्चा हुई। वहीं सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्यपाल को बहुमत पत्र सौंपा। शिष्टाचारिक भेंट के बीच ही उन्होंने करीब 205 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को दिया। इसके अलावा 23 अक्तूबर को विधानमंडल दल की बैठक का भी विस्तार दिया। सूत्रों की माने तो राज्यपाल ने भी समर्थन पत्र पर सकारात्मक रुख दिखाया।