ताज़ा खबर

shivpal

परिवार में सब ठीक, नेता जी का आदेश मानूंगा : शिवपाल

 

shivpal

जीएच कादिर

लखनऊ : सामाजवादी पार्टी में दो द‌िन से छ‌िड़े स‌ियासी घमासान के बाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श‌िवपाल यादव ने मंगलवार को कहा, पार्टी और पर‌िवार में सब ठीक है। अब जो भी नेताजी का आदेश होगा वही हमारे लिए मान्य होगा। श‌िवपाल यादव आज मी‌ड‌िया के ज्यादा तर सवालों से बचते रहे और कहा मैं आप लोगों से कुछ नहीं कहूंगा। इसके बाद श‌िवपाल, नारद राय, ओमप्रकाश और अ‌ं‌ब‌िका चौधरी के साथ मुलायम स‌िंह के घर पहुंचे।
मुलायम के साथ रजत जयंती को लेकर तैयार‌ियों पर चर्चा की गई। बैठक के बाद मीड‌िया में आए गायत्री प्रजापत‌ि ने कहा, मैं पूरे प्रदेश को रजत जयंती में आमंत्र‌ित करता हूं कि सामाजवादी विचार धरा में यकीन रखने वाले लोग इस अवसर पर अवश्य पधारे। सपा के पार‌िवार‌िक कलह के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, नेताजी श‌िवशंकर की तरह भोले-भाले हैं और मुख्यमंत्री गणेश। भोले बाबा जैसे अंधे-लंगडे लूले को साथ रखते थे वैसे ही हम सब कार्यकर्ता हैं जैसे नंदी। उन्होंने कहा, पार्टी में अब सब ठीक है। सभी नेताजी में समा‌ह‌ित हैं। गायत्री ने कहा, रजत जयंती में देशभर के सभी नेताओं को बुलाया गया है। समारोह में अमर स‌िंह को भी आमंत्रित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india