ताज़ा खबर

20170214_183301

BJP अध्यक्ष अमित शाह 17 को आएंगे सिद्धार्थनगर , इटवा और बाँसी में करेंगे जनसभा को सम्बोधित

20170214_183301
सिद्धार्थनगर : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 17 फरवरी को जिले मे आ रहे हैं, उनका इटवा विधानसभा के माता प्रसाद इण्टर कॉलेज के मैदान मे 12 बजे, और बांसी विधानसभा के विकास इण्टर कॉलेज खेसरहा के मैदान मे 1 बजे,  जनसभा को सम्बोधित करने का कार्यक्रम है । बांसी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी राजा जय प्रताप सिंह और इटवा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी सतीश द्विवेदी के पक्ष में वह जनसभा करेंगे , उनके आगमन की खबर से जिले के भाजपाई बेहद उत्साहित हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india