उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिशख्सियतसिद्धार्थनगर
बस्ती मंडल की सभी सीटों पर लहराएगा बसपा का परचम : इरफ़ान
February 14, 2017 1:34 am
जीएच कादिर “प्रभाव इंडिया न्यूज़” के लिए
सिद्धार्थनगर : सर्वजन हिताय , सर्वजन सुखाय की बहन मायावती जी की नीति सभी वर्गों को पसंद है । सभी वर्गों के साथ-साथ दलित-मुस्लिम गठजोड़ से प्रचंड संख्या में मुस्लिम वर्ग बसपा से जुड़ा है, पूरे बस्ती मंडल की सभी सीटों पर बसपा के कंडीडेट जीतेंगे । बहन मायावती सूबे की मुख्यमंत्री एक बार फिर बनेंगी ।
उक्त बातें बस्ती मंडल के नवनियुक्त बसपा कोआर्डिनेटर इरफ़ान मलिक ने कही । “प्रभाव इंडिया “से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य है कि बहन जी के दिशा निर्देशों के अनुपालन में बसपा की नीतियों को जन जन तक पहुँचाने का काम करुंगा । मंडल में सभी सीटों पर बसपा उम्मीदवार ही चुनाव जीतेंगे । बस्ती , संतकबीर नगर एवं सिद्धार्थनगर की सभी सीटों पर सभी वर्गों का भारी जनसमर्थन मिल रहा है ।
बसपा कोआॅर्डिनेटर इरफ़ान मलिक ने कहा कि मुसलमानों की भारी संख्या बसपा से जुड़ रही है । सपा की नीतियों से मुस्लिम समुदाय काफी नाराज है, पूरी निष्ठा के साथ मुस्लिम समुदाय बहन जी के साथ जुड़ा हुआ है, क्योंकि सीटों के बँटवारे में बहन जी ने मुसलिमों का बेहद सम्मान किया है । श्री इरफ़ान ने आगे कहा कि सभी बसपा कार्यकर्ताओं का मनोबल काफी ऊँचा है , सपा की जनविरोधी नीतियों और परिवार वाद की लड़ाई के चलते सपा का अस्तित्व ही समाप्त होने की कगार पर है, हम सभी का मकसद बहन मायावती को मुख्यमंत्री बनाना है ।