बसपा प्रत्याशी सैयदा की ताबड़तोड़ मेहनत , महिलाओं में बढ़ा रही हौसला
October 25, 2016 8:32 am
गुलज़ार अहमद
डुमरियागंज विधान सभा सीट से बसपा की उम्मीदवार सैय्यदा ख़ातून की रोज़ाना की जा रही ताबडतोड़ मेहनत ने आधी आबादी मे हौसला भर दिया है। अपने धुआँधार जनसम्पर्क से सिद्धार्थनगर जिले के कद्दावर रहे मरहूम नेता मलिक तौफीक की बेटी सैय्यदा ख़ातून की पहुँच किचन तक है , नतीजतन महिलाएं उनसे अपना दुख दर्द बडी आसानी से बयान करती देखी जा रही हैं ।सैय्यदा ख़ातून महिलाओं के बीच में एक लौह महिला के रूप में पहचानी जा रही हैं । उनके पिता मरहूम मलिक तौफीक यहीं से विधायक रहे हैं , बाद में उनकी माता ख़ातून मलिक भी डुमरियागंज से विधायक रह चुकी हैं । पिछले विधान सभा चुनाव में सैय्यदा लगभग 700 सौ वोटों के मामूली अन्तर से हार गईं थीं । उसी कसक से क्षेत्र की महिलाएँ नहीं भूल पा रही हैं, बताया जाता है कि इन्हीं कारणों और उनकी लगातार धुआंधार मेहनत से उन्हे अपार जनसमर्थन मिल रहा है । सैय्यदा ख़ातून अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए एक निडर ,साहसी और गरीबों की मसीहा के रूप में स्थान बना चुकी है|डुमरियागंज मुस्लिम – दलित बाहुल्य क्षेत्र है और दोनों समुदाय की महिलाएँ उनमें अपना ” अक्स” देखती है। उसके साथ-साथ अन्य वर्ग की महिलाओं में उनकी अच्छी खासी मजबूत पकड़ है । राजनीति के जानकारों का कहना है कि स्थानीय विधानसभा में मलिक तौफीक के समर्थकों की भारी तादाद है जो सैय्यदा ख़ातून को बड़ी तादाद में समर्थन दे रहा है। जिला पंचायत सदस्य फैजान अहमद उर्फ शब्लू बड़े आत्मविश्वास से कहते हैं कि – उन्हीं के शब्दों में “सैयदा आपा महिलाओं और युवाओं के बल पर अपनी मेहनत और जनता की सेवा के बूते बहन जी की झोली में इस सीट को जीतकर डाल देंगी।