ताज़ा खबर

20170125_170242

खलीलाबाद के युवा नेता नकी हैदर को सपा की प्रदेश कार्यकारिणी में मिली जगह ।

20170125_170242

जीएच कादिर ” प्रभाव इंडिया ” के लिए

खलीलाबाद के समाजवादी युवा नेता एवं नगर पालिका के सभासद नकी हैदर को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की राज्य कारिणी में बतौर सदस्य शामिल कर लिया गया है ।
इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के आशय का एक लेटर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने जारी किया है ।
इस बारे में युवा समाजवादी नेता नकी हैदर ने बताया कि वह इस ज़िम्मेदारी को एक चैलेंज के रूप स्वीकार करते हैं और सीएम अखिलेश यादव की उम्मीदों पर पूरी निष्ठा के साथ खरा उतरुंगा । संगठन और पार्टी हित के लिए हर समय तत्पर रहूंगा । एक बार फिर समाजवादी सरकार उत्तर प्रदेश में बनेगी । विरोधी अखिलेश की लोकप्रियता से चित हो गये हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india