उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
खलीलाबाद : पाँच युवा सपा नेताओं की खलीलाबाद सीट की उम्मीदवारी को लेकर काँटे की टक्कर ।
January 23, 2017 1:01 pm
जीएच कादिर
खलीलाबाद विधान सभा सीट से समाजवादी पार्टी एवं कांग्रेस गठबंधन में यह सीट सपा के खाते में है, यहाँ से पाँच युवा सपाईयों के बीच में काँटे की टक्कर है , आलाकमान को इस सीट के लिए काफी माथा पच्ची करनी पड़ रहे है , यहाँ से पूर्व सांसद भालचंद्र यादव के पुत्र सुबोध यादव , युवा सभासद और आज़म खान व सपा प्रवक्ता जूही सिंह के चहेते नकी हैदर , जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अहमद , इनके बारे में बताया जाता है कि यह बम्बई के अबू आसिम आजमी के काफी करीबी हैं । वहीं पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी राम प्रकाश यादव एवं सपा जिला प्रकोष्ठ के कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंह के बीच उम्मीदवारी को लेकर काफी जबरदस्त रस्साकशी जारी है । बताया जाता है कि इन नेताओं की पहुँच और जनता के बीच में पकड़ को लेकर आलाकमान कोई भी फैसला लेना में फूंक फूँक कर कदम उठा रहा है , लेकिन संतकबीर नगर ज़िले की इस सीट पर उम्मीदवारी को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता बनी हुई है ।