बर्डपुर में मिली अज्ञात लाश, सनसनी
January 23, 2017 7:22 am
अनवर शाह
बर्डपुर । सिद्धार्थनगर । सोमवार सुबह बर्डपुर मुख्य बाजार के पश्चिम मे बने बैकुंठ धाम के पास मे एक अज्ञात शव को मोटर बाईक के साथ मृत अवस्था मे गड्ढे मे देखा गया
जब ग्रामीण सुबह नित्य क्रिया के लिये निकले तब उन्होंने देखा धीरे धीरे ये बात जंगल मे आग की तरह फैल गयी की आखिर ये है कौन और कहा का है.. लाश मिलने से लोगो मे दहशत व्याप्त है
ये भी नही पता चल पाया है कि ये दुर्घटना है या फिर किसी ने इसको मारा है..।
खबर लिखे जाने तक शव का शिनाख्त नही हो पाई है ।