उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
डुमरियागंज में शान्तिपूर्ण चुनाव के लिए झारखण्ड सशत्र बल ने किया फ्लैग मार्च
January 22, 2017 3:01 pm
डुमरियागँज- सिद्धार्थनगर । विधानसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के मद्देनज़र डुमरियागंज थाने से पुलिस और अर्ध सैनिक बल ने निकाला फ्लैग मार्च। कोतवाल डुमरियागंज आर.डी मोर्या व सीओ इटवा डीएम तिवारी की मौजूदगी में निकला फलैग मार्च। झारखण्ड सशत्र बल ने किया फ्लैग मार्च । डुमरियागंज बैदौला पथरा मोतीगंज बेवा भड़रिया आदि स्थानों पर सशस्त्र बलों ने किया मार्च ।