ताज़ा खबर

20170119_141257

एटा में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक-स्कूली बस में टक्कर, 25 बच्चों की मौत

20170119_141257

एटा : उत्तर प्रदेश के एटा में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 बच्चों की मौत हो गई. इस हादसे में 30 से अधिक बच्चे घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह हादसा अलीगंज थाना क्षेत्र के असदपुर गांव के समीप हुआ, जब जेएस पब्लिक स्कूल बस की आमने-सामने ट्रक से टक्कर हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे की वजह घने कोहरे को बताया गया है । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को हॉस्पिटल पहुंचाया है, जहां कई बच्चों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. कहा जा रहा है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. गंभीर रूप से घायल बच्चों को अलीगढ़ रेफर किया गया है ।
इस बीच मृतक बच्चों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मौके पर डीएम शंभूनाथ, एसएसपी और अन्य आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. बताया जा रहा है की ठंड की वजह से स्कूल में छुट्टी के आदेश थे. इसके बावजूद स्कूल खुला हुआ था । इस बीच एटा के डीएम शम्भुनाथ सिंह ने जेएस पब्लिक स्कूल की मान्यता रद्द करने के आदेश देते हुए मामले में एफआईआर दर्ज कराने को कहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india