उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
डुमरियागँज से पीस पार्टी से अशोक सिंह उम्मीदवार घोषित
January 17, 2017 1:49 pm
संवाददाता
डुमरियागंज : सिद्धार्थनगर ज़िले की डुमरियागँज सीट से पीस पार्टी से अशोक सिंह को उम्मीदवार घोषित किया गया । मंगलवार को जीजींआईसी में आयेजित एक जनसभा मे पार्टी अध्यक्ष डॉ अय्यूब ने इसकी घोषणा किया ।
उन्होंने यह भी कहा कि फिरका परस्त ताक़तों को सत्ता से रोकने के लिए महागठबधंन को हम तैयार हैं ।यदि गठबंधन न होता है तो पीस पार्टी, निषाद पार्टी के साथ सभी 403 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेगी । अशोक सिंह के बारे में बता दें कि डुमरियागँज से ही तीन बार चुनाव लड़ चुके हैं ।