ताज़ा खबर

FB_IMG_1484375635905

आपसी मेल- जोल और सौहार्द के लिए समाजवादी पार्टी का निर्माण हुआ था : अतीक अहमद

FB_IMG_1484375635905

जीएच कादिर ” प्रभाव इंडिया “ के लिए

साम्प्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई लड़ना ही समाजवाद है । इसी लड़ाई के बलबूते हम लोगों ने आमजन तक समाजवाद का रूप पहुँचाया । और इसी मेल जोल , असमानता की लड़ाई, भेदभाव के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए आपसी सद्भाव के लिए समाजवादी पार्टी का निर्माण किया गया था, कुछ बाहरी तत्व की वजह से समाजवादी पार्टी का भविष्य अधर में है । ऐसे लोगों का समाजवाद से कोई लेना देना नहीं है ।
उक्त बातें समाजवादी पार्टी के कैंट विधान सभा प्रभारी बाहुबली नेेताा अतीक अहमद ने कही । टेलीफोन वार्ता के दौरान ताकतवर नेता अतीक अहमद ने कहा कि वह अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ते रहेंगे । जनप्रतिनिधि का काम होता है कि वह अपने लोगों के लिए न्याय संगत कार्य करे । बातचीत में चार बार के विधायक और पूर्व सांसद अतीक अहमद ने कहा कि वह समाजवाद में विश्वास रखते हैं , आपसी सौहार्द , अमन और भाईचारा में यकीन रखते है, इसी लिए वह समाजवादी पार्टी में कलह से बेहद दुखी हैं । उनका मानना है कि सपा में पैदा हुई दिक्कतें बाहरी लोगों ने पैदा की है जिसका समाजवादी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है । जो लोग परिवार को तोडना चाहते है उनका उद्देश्य केवल साम्प्रदायिक ताकतों को खुश करना है । अन्त में कानपुर के कैंट से सपा प्रत्याशी अतीक अहमद ने कहा कि वह दुआ करते हैं कि सपा में सबकुछ ठीक हो जाये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india