ताज़ा खबर

20170113_185750

डुमरियागँज में भाजपा नेता नरेन्द्र मणि त्रिपाठी की अचानक बढ़ी सक्रियता , सियासी समीकरण को लेकर अटकलें तेज़

20170113_185750

जीएच कादिर

डुमरियागँज विधान सभा क्षेत्र में भाजपा नेता नरेन्द्र मणि त्रिपाठी की एकाएक तीव्र गति से सक्रियता बढ़ जाने से राजनीति के जानकार इसके निहितार्थ निकालने में जुट गये हैं । कुछ का कहना है कि डुमरियागँज से टिकटों की दावेदारी में नरेन्द्र मणि का नाम भी प्रमुखता से लिया जा रहा है ।
पिछले चुनाव में डुमरियागँज से भाजपा प्रत्याशी रहे राघवेन्द्र प्रताप सिंह इस बार भी अपनी दावेदारी को पुख्ता मानते हुए काफी पहले से ही क्षेत्र में सक्रिय हैं , लेकिन इधर कुछ दिनों से भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष नरेन्द्र मणि त्रिपाठी की अचानक जनसम्पर्क के रूप में सक्रियता बढ़ जाने से भाजपा मेें उनके दावेदारी से जोड़ा जाने लगा है । कईयों का कहना है कि नरेन्द्र मणि त्रिपाठी को भाजपा एक सशक्त दावेदार के रूप में डुमरियागँज में देख रही है । इस बाबत जब नरेन्द्र मणि त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बड़े सधे अन्दाज में कहा कि मैं पार्टी का सिपाही हूँ , भाजपा और जनसेवा के हवाले अपना जीवन कर चुका हूँ , उनका जनता से मिलना हमेशा बना रहता है, वह इस तरह जनसम्पर्क नियमित करते हैं , पार्टी का अनुशासित सिपाही हूँ ,पार्टी का जो भी आदेश होगा , वह शिरोधार्य होगा ।
अब आने वाला समय भाजपा के लिए कोई संदेश डुमरियागंज से पार्टी उम्मीदवार के लिए कौन आता है, यह रहस्य भले हो लेकिन भाजपा नेेता नरेन्द्र मणि की क्षेत्र में बढ़ी सक्रियता को यूंही हल्के मेें नहीं लिया जा सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india