ताज़ा खबर

20170112_223158

….तो डुमरियागंज से पीस पार्टी के अशोक सिंह होंगे उम्मीदवार

 

20170112_223158

जीएच कादिर

सिद्धार्थनगर की वीआईपी सीट में शुमार डुमरियागँज विधान सभा सीट पर एक बार फिर उथल पुथल होने की खबरें मिल रही हैं । बताया जाता है कि इस सीट पर पीस पार्टी से एक ऐसे नेता को टिकट मिल सकता है, जिसे आधिकारिक रूप से 17 जनवरी को पार्टी में शामिल किया जायेगा ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आगामी सत्रह जनवरी को तहसील मुख्यालय पर होने वाली पीस पार्टी की  जन सभाा मेे अशोक सिंह को पार्टी में विधिवत शामिल कर लिया जायेगा । अशोक सिंह डुमरियागंज को अपनी कर्म स्थली मानते हैं ।
अपनी सियासत को आगे बढ़ाने के लिए अशोक सिंह डुमरियागँज से ही पूर्व में बसपा और कांग्रेस से चुनाव लड़ चुके हैं , हालाँकि इन चुनाव में इन्हें शिकस्त मिली थी लेकिन इनकी दमदार उपस्थिति ने सभी का ध्यान आकर्षित किया , सियासी जानकार यह मानने लगे कि उनमें डुमरियागंज की सियासत को दिशा देने में दम खम है । शायद इसी को ध्यान में रखते हुए पीस पार्टी ने अशोक सिंह पर दाँव लगाने का पूरी तरह से मन बना लिया है जिसकी आधिकारिक घोषणा 17 जनवरी की जनसभा में होने की प्रबल सम्भावना है । समीचीन हो कि पिछले विधान सभा चुनाव में यहाँ से पीस पार्टी के उम्मीदवार विधायक बने थे । चुनाव जीतने के बाद ही विधायक कमाल यूसुफ का मन सपा में ही लगा, और अबकी बार वह समाजवादी पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ रहे हैं ।
यदि ठाकुर अशोक सिंह को पीस पार्टी अपना कंडीडेट घोषित कर देती है, और सपा-कांग्रेस से पीस पार्टी का समझौता हो जाता है तो अशोक सिंह के लिये यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण हो जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india