ताज़ा खबर

20170109_075954

गरीब बच्चों को शिक्षा देना ही उनके जीवन का उद्देश्य है : मधु सक्सेना

20170109_075954

जीएच कादिर

आगरा : अगर किसी के अन्दर समाज के लिए कुछ करने का जज़्बा है तो वह किसी न किसी रूप में झलक ही जाता है , ठीक वैसा ही देखने को मिल रहा है , आगरा की मधुसक्सेना में..।

आगरा की मधुसक्सेना उन गरीब बच्चों को प्रतिदिन शिक्षा देती हैं , जिनके माता पिता दूसरों के घर झाड़ू पोंछा करके अपना जीवन यापन करते हैं । उनका गैर सरकारी संगठन रिवाज ऐसे ही अन्य सामाजिक मुद्दों से जुड़े कार्य करता है । मधु सक्सेना का कहना है कि वह गरीबों की सेवा में परम सुख अनुभूति करती हैं , मानव जीवन के सही मूल्यों की पहचान समाज सेवा से ही मिलती है ।

मधु सक्सेना ने बताया कि नव वर्ष के अवसर पर उनकी संस्था ने रक्त दान किया था, लेकिन उनका मकसद गरीबों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करना है । इसी उद्देश्य से वह अपने कार्य में जुटी हुई हैं ।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india