ताज़ा खबर

20170108_211810

समाजवादी पार्टी में पैदा हालात पर ज़मीनी कार्यकर्ता सदमे में हैं : नकी हैदर

20170108_211810

जीएच कादिर

समाजवादी पार्टी के मौजूदा हालात पर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी  बेचैनी देखी जा रही है, वहीं मुसलिम समुदाय में भी कयासबाज़ियोे का दौर चल रहा है । आम से लेकर खास ,सभी लोगों में इस हालात को पार्टी के लिए दुआओं का दौर मानते हैं । इसी सिलसिले में खलीलाबाद के नौजवान मुसलिम नेता नकी हैदर से ” प्रभाव इंडिया” की बातचीत हुई । नकी हैदर का कहना है कि मौजूदा सियासी उठा पटक से पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता बेहद परेशान है । उन्होंने  नेता जी मुलायम सिंह यादव के प्रति आस्था वयक्त कर सपा का दामन पकड़ा था और नेता जी के ही कहने पर मुख्य मंत्री अखिलेश यादव का जी जान से साथ दिया और बीएसपी शासन के विरुद्ध हर एक आंदोलनों में हिस्सा लिया । लाठियां खाईं । आज वह सब मेरे जैसे कार्यकर्ता इन सब से आहत है । खलीलाबाद की राजनीति का सबसे तेजी से उभरता मुस्लिम चेहरा नामित सभासद नकी हैदर ने आगे कहा कि पार्टी में चल रही इस खींचतान से हम लोग गहरे सदमे में है वही इसका जल्द हल निकलने की अल्लाह से दुआ भी कर रहे है । उनका आगे कहना है कि  हम अपने सियासी गुरु आजम खान साहब का दिल से शुक्रिया अदा करतें हैं , जो समाजवादी पार्टी में एका बनाये रखने के लिए  रात दिन लगे हुए है । हम सभी लोगों को उम्मीद है कि पार्टी के सर्वमान्य नेता के अगुवाई मे पार्टी में सब कुछ ठीक हो जायेगा और सपा की सरकार फिर से बनेगी ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india