उत्तर प्रदेशशख्सियतसमाजसिद्धार्थनगर
रिटायर्ड राजस्व निरीक्षक कुंवर साहब को दी गई विदाई
January 3, 2017 4:10 pm
संवाददाता ” प्रभाव इंडिया “
डुमरियागंज – सिद्धार्थनगर । स्थानीय तहसील के कर्मचारी कुंवर साहब श्रीवास्तव और शिव शंकर गौड़ के सेवानिवृत्त होने पर भाव भीनी विदाई दी गई । इस अवसर पर रिटायर कर्मियों को रामायण, अंगवस्त्र और टाॅर्च देकर विदाई दी गई ।
डुमरियागंज तहसील में कार्यरत राजस्व निरीक्षक के पद से कुंवर साहब श्रीवास्तव और पेशकार शिवशंकर 31 जिसम्बर को रिटायर हुए । इसी सिलसिले में तहसील परिसर में मंगलवार को विदाई समारोह आयोजित हुआ । जिसमें तहसील दार संतोष सिंह ने कहा कि कुंवर साहब एक कर्तव्यनिषठ व्यक्ति थे, उनकी सेवाओं को हमेशा याद किया जायेगा । उन्होने कहा कोई कर्मचारी रिटायर नहीं होता है बल्कि वह अपने कार्यों का अनुभव और उदाहरण छोड़कर जाता है । सीओ पुलिस जटाशंकर राव ने कहा कि रिटायर होना सभी कर्मचारियों के नौकरी का एक हिस्सा है । आशा है कि रिटायर्ड कर्मी समाज को नई दिशा देने का कार्य करते रहेंगे ।इस विदाई समारोह में लेखपाल संघ अध्यक्ष रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष हरि प्रसाद श्रीवास्तव, उदय शंकर उपाध्याय आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे ।