उत्तर प्रदेशबलरामपुरबस्तीराजनीतिसिद्धार्थनगर
सत्तापक्ष के इशारे पर हो रहा है हिन्दू उत्पीड़न , हियुवा छेड़ेगी आन्दोलन : राघवेन्द्र प्रताप सिंह
December 30, 2016 11:13 am
प्रभाव इंडिया न्यूज़
डुमरियागंज ( सिद्धार्थनगर ) 30 दिसम्बर । अपने कुकर्मों , अराजकता और भ्रष्टाचार के कारण पूरे परिवार के साथ समाजवादी पार्टी डूबते जहाज पर सवार हो गई है । जल्द ही सपा का नामोनिशान मिट जायेगा । यह सपा ही है जिसके शासन काल में हिन्दुओं का उत्पीड़न हुआ है । इसी पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ हियुवा और भाजपा जन आन्दोलन छेड़ेगी ।
उक्त बातें एक बैठक के दौरान हियुवा नेता राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कही । वह स्थानीय भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे । श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि सत्ता पक्ष के इशारे पर पुलिस हिन्दुओं का उत्पीड़न कर रही है । हियुवा नेता और भावी भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि क्षेत्र के मियाताड़ी में मंदिर का चबूतरा बना है , शिव भगवान की पूजा होती है, लेकिन स्थानीय विधायक के कहने पर भवानीगंज पुलिस ने माइक उतरवाया दिया । इसी तरह बेवां में कार्यकर्ता रोहित सोनी पर पुलिसिया अत्याचार हुआ ।
श्याम पुर में ईसाई धर्मांतरण में कार्यकर्ताओं ने रोका तो पुलिस ने गुण्डा ऐक्ट में निरुद्ध कर दिया , मिठवल में भी सत्ता पक्ष को खुश करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा कर चार्जशीट लगा दी गई ।
हियुवा नेता ने कहा कि इन्हीं सब पुलिसिया उत्पीड़न के सम्बन्ध में आईजी और डीआईजी से बात की गई है जल्द ही इस हिन्दू उत्पीड़न के विरुद्ध जनआन्दोलन छेड़ा जायेगा । बैठक में लवकुश ओझा ,राम प्रकाश गौतम , सर्वेश पाण्डेय , दिवाकर बाबा ,रामानंद सागर ,राजेश त्रिपाठी ,श्याम सुन्दर गुप्ता ,राहुल सिंह ,उमेश पाण्डेय ,भोलू सिंह ,दीपू सिंह ,कृष्ण कुमार वर्मा ,मनोज चौधरी आदि मौजूद रहे ।