ताज़ा खबर

samajwadi-party

महोबा में सीएम अखिलेश ने दी बड़ी सौगात, जनसभा में भाजपा पर जमकर बरसे, कहा नोटबंदी समझ में नहीं आने पर कह रहे हैं कैशलेस

samajwadi-party

 

प्रभाव इंडिया न्यूज़

 

लखनऊ  ।  बुंदेलखण्ड के महोबा पहुंचे सीएम अखिलेश यादव ने भाजपा को जमकर निशाने पर लिया । अखिलेश ने कहा कि कैशलेस कोई नहीं जानता, लोग परेशान हैं, सीएम ने जनता से सवाल किया क्या दक्षिणा देने के लिए मशीन होनी चाहिए, संत, महात्माओं को भी नोटबंदी से परेशानी है । जब कालाधन,भ्रष्टाचार नहीं समझ आया तो भाजपा कैशलेस बता रही है ,बीजेपी ने कैशलेस नई चीज शुरु कर दिया है। समाजवादियो ने हर क्षेत्र मे विकास कार्य किया, बिजली उत्पादन बढा़या,लैपटॉप बांटा,गरीब महिलाओ को समाजवादी पेंशन दे रहे। लव जिहाद समेत कई शब्द बीजेपी के लोगों ने निकाले,बुंदेलखंड में बीजेपी सरकार ने कोई काम नही किया।
स्मार्ट फोन योजना शुरु कर दी,लोहिया आवास के साथ सोलर लाइट भी दे रहे,ललितपुर मे कोयले से बिजली बनाने का प्लांट लगाया

दुर्घटना पर समय से एंबुलेंस पहुंच रही,100 नंबर पर फोन करने पर पुलिस मौके पहुंच रही,सबके लिए सपा सरकार काम कर रही

अखिलेश ने आज 105 मेगावाट क्षमता के जिन पांच सोलर पॉवर प्लांटों का उद्घाटन किया। उसमें यूनीवर्सल सौर ऊर्जा प्रा.लि. (30 मेगावाट), ग्रीन ऊर्जा प्रा.लि. (30 मेगावाट), निरोशा पॉवर प्रा.लि. (30 मेगावाट) तथा केएम एनर्जी प्रा.लि. (पांच मेगावाट) हैं। इस अवसर पर वे मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित करने के अलावा समाजवादी पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना तथा पुत्रियों की शादी के लिए अनुदान योजना के लाभार्थियों को लाभान्वित भी किया । मुख्यमंत्री की इस जनसभा में भारी भीड़ इकटठा थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india