ताज़ा खबर

12_08_2016-victim-girl-2_s

लखनऊ में मासूम केे साथ दरिंदगी, गम्भीर हालत में ट्राॅमा सेंटर में भर्ती

12_08_2016-victim-girl-2_s

 

लखनऊ । कक्षा एक में पढ़ने वाली सात साल की मासूम से हैवानियत ने राजधानी लखनऊ को फिर शर्मसार कर दिया। मासूम बृहस्पतिवार को आशियाना स्थित अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी टॉफी दिलाने के बहाने एक दरिंदा उसे बहला-फुसलाकर साथ ले गया। जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया और फरार हो गया।
लहूलुहान हालत में बच्ची वहां से निकली और आशियाना थाना के पास बेहोश होकर गिर पड़ी। उसकी हालत देख राहगीरों ने उससे परिवारीजनों का मोबाइल नंबर पूछकर सूचना दी।

इस शर्मनाक वारदात की जानकारी मिलने पर डीआईजी रेंज प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे और सख्त कार्रवाई का भरोसा ‌दिलाया। बच्ची को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। परिवारीजनों ने अज्ञात दरिंदों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india