उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंमहाराष्ट्रराजनीति
कानपुर में पहुँचे सपा कंडीडेट अतीक अहमद का गर्म जोशी से हुआ स्वागत
December 22, 2016 3:39 pm
जीएच कादिर
कानपुर । समाजवादी पार्टी से कैंट विधान सभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाये गये अतीक अहमद का लम्बा काफिला पहुंचा । शहर ने बड़े गर्मजोशी से स्वागत किया। पूर्व सांसद आज प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से पहली बार अपने क्षेत्र कानपुर पहुंचे हैं।
इलाहाबाद निवासी पूर्व सांसद को सपा ने करीबी जिला कानपुर की कैंट विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है। साल 2004 में अतीक अहमद फूलपुर लोकसभा से लोकसभा सांसद रह चुके है। 2014 आम चुनाव में श्रावस्ती लोकसभा में दूसरे नंबर पर रहे थे।
शोषित,वंचित बेसहारा और पीड़ित अल्पसंख्यकों एवं नौजवानों , छात्रों के हितों की दमदारी से लड़ाई दमदारी से लड़ने की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले पूर्व सांसद अतीक अहमद की राजनीति में रॉबिनहुड की छवि लोगो को काफी आकर्षित करती है।
इसी वजह से वह जहां भी जाते है वहां की जनता उन्हें काफी पसंद करती है। अपने काफिले को लेकर निकलते है। तो उनका काफिला जैसे-जैसे आगे बढ़ता है वैसे ही उनका काफिला बढ़ता जाता है। लोग जुड़ते जाते है।
उम्मीदवार बनाये जाने के बाद गुरुवार को पहली बार कानपुर पहुंचे पूर्व सांसद अतीक अहमद के आज भी कुछ ऐसा ही हुआ। लोगों ने उनके स्वागत में घंटों इंतजार किया।रामादेवी चौराहे पर उनके स्वागत में एक बहुत बड़ा हुजूम उनके स्वागत के लिए मौजूद था । पूरा शहर मानों अतीक के इंतेज़ार में खड़ा था ।