ताज़ा खबर

madhuri265_1291141840

सुबह-सुबह : माधुरी दीक्षित, जिनका डाँस और मुस्कान आज भी समां बाँधने के लिए काफी है

madhuri265_1291141840

 

प्रभाव इंडिया विशेष

 

माधुरी दीक्षित बाॅलीवुड की ऐसी अदाकारा हैं जो अपनी ऐक्टिंग से ज्यादा मादक डांस की वजह से लोगों के दिलों पर बरसों राज किया , समकालीन बदन दिखाऊ हीरोइनों के विपरीत उन्होंने कभी भोंडा अंगप्रदर्शन नहीं किया ।

बताते हैं कि माधुरी दीक्षित ने संजय दत्त से प्यार किया और शादी करने वाली थी , लेकिन संजय दत्त बम्बई बम कांड से सम्बंधित मामले में जेल चले गये और माधुरी ने अमेरिकी डाॅक्टर नेने से शादी कर ली ।

माधुरी दीक्षित महाराष्ट्र के छोटे शहर रत्नागिरी में 1965 में पैदा हुईं । उनकी हँसी गज़ब का माहौल पैदा करती है ।

माधुरी दीक्षित के बारे में बताया जाता है कि  उन्हें कोई गम्भीर बीमारी हो गई है, वह आजकल अमेरिका में हैं,लेकिन उनकी हँसी की कल्पना ही अजब समां बाँधती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india