पत्रकार शिव कुमार चौबे विद्दयावाचस्पति की मानद उपाधि से नवाज़े गये
December 19, 2016 5:49 pm
प्रभााव इंडिया न्यूज़
सिद्धार्थनगर । हिन्दी दैनिक हिन्दुस्तान अखबार के इटवा तहसील प्रभारी शिव कुमार चौबे विद्यावाचस्पति की मानद उपाधि से नवाजे गए है, यह सम्मान विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ भागलपुर बिहार ने उज्जैन में एक सम्मान समारोह के दौरान 13 दिसंबर को भेंट किया है । पीएचडी के समकक्ष उपाधि मिलने से इलाकाई लोगों ने उन्हें बधाई दी है ।
शिवकुमार चौबे मूलरूप से खुनियांव् विकास क्षेत्र के सडवा गांव के निवासी है, विगत आठ वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे है, उनके कार्यकुशलता और सामाजिक सेवा से अभिभूत होकर विक्रम शिला हिंदी विद्यापीठ ने उन्हें सम्मानित करने के लिये महाकाल की धरती उज्जैन में आमंत्रित किया था ।13 दिसम्बर को हुए सम्मान समारोह में विद्यापीठ ने विद्यावाचस्पति की मानद उपाधि से नावज कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। डाक्ट्रेट की उपाधि मिलने की ख़ुशी में उनके क्षेत्रीय समर्थको व् शुभचिंतको ने बधाई दी है ।