उत्तर प्रदेशबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर में डायल यूपी 100 का शुभारंभ स्पीकर माता प्रसाद पाँडेय ने किया
December 19, 2016 5:11 pm
जीएच कादिर “प्रभाव इंडिया “ के लिए
सिद्धार्थनगर 19 दिसम्बर । यूपी सरकार ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए यूपी 100 को प्रारम्भ किया है। सपा सरकार की इस व्यवस्था से अब अपराधियों का बच पाना सम्भव नहीं होगा । यूपी 100 के वाहन घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मिनटों में पहुंच जाया करेंगे ।
उक्त बातें विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कही। वह सोमवार को स्थानीय पुलिस लाइन परिसर में यूपी 100 के उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यूपी 100 के तहत आज जिले को 31 वाहन मिले हैं, मगर 16 वाहन उद्घाटन अवसर पर मौजूद है। शेष शाम तक पहुँच जायेंगे ।
जो वाहन मिले है उनमें 6 इनोवा व 25 बोलेरो है। इन वाहनों में दंगा नियंतरण उपकरणों के साथ आशु गैस के गोले, अग्निशमन यंत्र एवं मिनी स्टेचर भी उपलब्ध है। घटना वाहन में लगी एलईडी टीवी पर घटना स्थल की लोकेशन भी दिखाई देगी। सभी गाडियां इंटरनेट, जीपीएस से लैस हैं। इनका कंट्रोल सीधे लखनऊ से होगा।
श्री माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश सरकार अपराधियों से कठोर तरीके से निपटने को तैयार है। इसीलिए उसने यूपी 100 की शुरुआत किया है। अब अपराधियों को तुरंत मौके से ही जेल पहुँचाने का बंदोबस्त किया गया है ।
इस अवसर पर एसपा राकेश शंकर, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, सीओ मोहम्मदअकमल खां, सीओ शोहरतगढ़, सीओ सुनील कुमार सिंह, सीओ इटवा दीप नारायण त्रिपाठी, सीओ डुमरियागंज जटाशंकर राव,इंस्पेक्टर यूपी 100 राकेश प्रताप सिंह एवं सभी थानों के प्रभारी आदि मौजूद रहे।