ताज़ा खबर

shivpal-yadav-statement_03_06_2015

सपा ने फिर बदले दो प्रत्याशियों के टिकट

shivpal-yadav-statement_03_06_2015

लखनऊ : समाजवादी पार्टी  में प्रत्याशियों में फेरबदल का सिलसिला जारी है। रविवार को मुजफ्फरनगर के चरथावल व जालौन के माधौगढ़ के प्रत्याशी फिर बदल दिये गये।

सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने बताया कि माधौगढ़ से पूर्व में घोषित आरपी निरंजन के स्थान पर लाखन कुशवाहा को दोबारा प्रत्याशी बनाया गया है। ऐसे ही चरथावल के प्रत्याशी अब्दुल राणा के स्थान पर मुकेश चौधरी को दोबारा प्रत्याशी बनाया गया है।

ध्यान रहे पार्टी ने 10 दिसंबर को मुकेश और 12 दिसंबर को लाखन का टिकट काटकर ही नए प्रत्याशी घोषित किये थे, अब फिर इन्हीं दोनों को प्रत्याशी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india