उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रशिक्षासिद्धार्थनगर
मुसलिम इंटर काॅलेज महदेइया नौगढ़ के रिटायर्ड शिक्षक एवं कर्मियों को सम्मानित किया गया
December 17, 2016 1:26 pm
संवाददाता
सिद्धार्थनगर । शनिवार को मुस्लिम इंटर कॉलेज, महदेइया नौगढ़ , के पूर्व में रिटायर्ड हो चुके समस्त स्टाफ़ के सम्मान समारोह का भव्य कार्यक्रम आयोजन किया गया । जिसमें सभी रिटायर्ड हो चुके शिक्षकों एवं कर्मियों को सम्मानित किया गया ।
काॅलेज की प्रबंधन समिति की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में बोलते हुए मैनेजर नैयर कमाल ने कहा कि स्कूल से रिटायर्ड हो चुके शिक्षक एवं अन्य स्टाफ स्कूल को बुलंदियों पर पहुँचाने का काम किया है , वह रिटायर्ड नहीं हुए हैं बल्कि हम लोगों के मार्ग दर्शक हैं । प्रिंसिपल मोहम्मद आसिफ खान ने मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि काॅलेज को सेवा दे चुके लोग हम लोगों के लिए एक उदाहरण हैं , हमें उनसे काम करने की सीख लेनी चाहिए । इस अवसर पर अशरफ़ जमील, धनंजय सहाय, खुर्शीद अहमद खान, फ़राज़ अहमद, यववर कमाल, गुड्डू अब्दुल मन्नान, आफ़क अहमद, मो0 नसीम आदि ने भी सम्बोधित किया ।
इस कार्यक्रम में सम्मानित होने वालों में हुसैन फारूकी, मालिक बदरुद्दीन, हुसैन अहमद खान, अल्ताफुर्रहमान, जोखू राम, राम गणेश जायसवाल, मोहिउद्दीन, वली मोहम्मद खान, अदालत, सब्बीर, अब्दुल हन्नान, मोहम्मद इलियास सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।