ताज़ा खबर

img-20161217-wa0022

जनहित के लिए संवेदनशील है अखिलेश सरकार : राजेन्द्र चौधरी

img-20161217-wa0022

लखनऊ । यूपी की समाजवादी सरकार जनता के हित के लिए संवेदनशील है।सपा सरकार ने विगत पांच वर्षों में विकास के वह कार्य कराये जोकि पिछली किसी सरकार में नही हुए।सरकार आम जनता के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है।अधिवक्ता समाज को विशेष सम्मान देते हुए उनके लिए अनेक सहूलियतों की भी व्यवस्था की गयी है।यह बात प्रदेश के राजनैतिक पेंशन मंत्री राजेंद्र चौधरी ने कही। वे गाजियाबाद के बार सभागार में वकीलों को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करते हुए कह रहे थे।
इससे पहले कैबिनेट मंत्री ने बार एसोसिएशन गाजियाबाद के तत्वाधान में स्ववित्तपोषित योजना के अंतर्गत दूसरे तल पर निर्मित 108 अधिवक्ता चेम्बर्स का शिलान्यास किया। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश त्यागी कैली,सचिव रवि शर्मा ने कैबिनेट मंत्री का साल ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india