ताज़ा खबर

accident

महाराष्ट्र : पालघर जिले में इमारत की छत गिरी, दो वर्षीय बच्ची की मौत

accidentमुंबई: मुंबई से सटे पालघर जिले के विरार ईस्ट स्थित फुलपाडा इलाके में सुबह करीब 5 बजे ‘शबाना मंजिल’ नाम की इमारत की छत का एक बड़ा हिस्सा गिर गया. इससे अलीजा कजार नाम की दो साल की बच्ची की मौत हो गई. हादसे के वक्त अलीजा अपने माता-पिता के साथ सो रही थी.

जिस इमारत में यह हादसा हुआ उसमें 30 परिवार रहते हैं. यह परिवार इस घटना के बाद काफी डरे हुए हैं, लेकिन फिर भी वे बिल्डिंग को खतरनाक मानने के लिए तैयार नहीं हैं. उन्हें डर है कि इस घटना को ज्यादा तूल देने पर वसई–विरार महानगर पालिका के अधिकारी इस इमारत को खतरनाक बताकर इसे खाली करा देंगे. इसके बाद लोगों को रहने का दूसरा इंतजाम करना होगा.

म्हाडा के मुताबिक मुंबई और आसपास 1969 से पहले बनीं 14,858 इमारतें जर्जर हालत में हैं. इसमें से भी लगभग 740 बेहद खतरनाक हैं जिन्हें फौरन खाली कराना जरूरी है. लेकिन सालों तक ट्रांजिट कैम्प में बेघर होकर रहने का डर और प्रशासन की लेटलतीफी की वजह से लोग इन बिल्डिंगों को खाली करने से कतरा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india