उत्तर प्रदेशबलरामपुरबस्तीशख्सियतसमाजसिद्धार्थनगर
सुबह-सुबह : उर्वशी रौतेला, खूबसूरत और बिन्दास बोल । जानिए , अपने बदन के बारे में क्या कहा
December 14, 2016 2:30 am
प्रभाव इंडिया विशेष
उर्वशी रौतेला उत्तराखण्ड की रहने वाली भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री तथा मॉडल है ।23 वर्षीय उर्वशी 5 फिट 10 इंच लम्बी हैंं ।
उर्वशी ने फ़िल्म कैरियर की शुरुआत अनिल शर्मा की एक्सन – रोमांच फ़िल्म ” सिंह साब द ग्रेट” से की थी ।
इन्होंने 2012 में आईएमसी किया । मिस इंडिया में विजेता बनी थी ।उर्वशी की 2016 में प्रदरशित फिल्म ” सनम रे ” फ़िल्म में मुख्य भूमिका में हैं ।
उर्वशी का कहना है कि वह खूबसूरत हैं, उनका बदन बेहद खूबसूरत है, तो वह लोगों को क्यों न दिखाएँ। फिल्मों में जितने अंग दिखाने की ज़रूरत होगी वह दिखाएंगी, इसमें गलत क्या है । कौन पुरुष महिलाओं की देह नही देखना चाहता है ।