ताज़ा खबर

monalisa

सुबह-सुबह : भोजपुरी हाॅट हीरोईन , अन्तरा विश्वास से मोनालिसा बनने का सफर, जानिए वह क्यों करती हैं अंगप्रदर्शन

monalisa

 

आजकल बिग बाॅस के सीजन 10 में भाग ले रही कलकत्ता (कोलकाता) में जन्मीं, भोजपुरी फिल्मों की सेक्सी और हॉट एक्ट्रेस अंतरा बिस्वास उर्फ मोनालिसा बिंदास सीन देने के लिए मशहूर हैं।

विद्या बालन अभिनीत ‘डर्टी पिक्चर’ से मोनालिसा इतनी प्रभावित थीं कि उन्होंने पटना में एक प्रमोशन के दौरान ‘डर्टी पिक्चर’ जैसी फिल्म में काम करने की इच्छा जाहिर की थी। मोनालिसा ने कहा था कि अगर भोजपुरी में डर्टी पिक्चर बनती है तो मैं उस फिल्म में काम कर सकती हूं। मुझे उसमें कोई आपत्ति नहीं होगी।

monalisa-cleavage-pics

भोजपुरी फिल्मों में आने से पहले अंतरा उर्फ मोनालिसा ने ‘बॉबी’, ‘लव गुरू’ और ‘लंदन कॉलिंग’ जैसी फिल्मों में काम किया। ये फिल्में अपनी बोल्डनेस के लिए जानी तो गईं, लेकिन इन्हें सफलता नहीं मिली।
भोजपुरी में मोनालिसा ने रवि किशन से लेकर दिनेश लाल यादव निरहुआ, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ काम किया है। खेसारी के साथ हाल ही में उनकी नई फिल्म ‘नागिन’ रिलीज हुई हैं ।

131616851994698

मोनालिसा के पास इन दिनों कई बड़े बैनर्स की भोजपुरी फिल्में है, जिसमें वे नए स्टार्स के साथ भी काम करती दिखेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india