ताज़ा खबर

received_1151859781599304

जौहर अली जन्म दिवस : आज़म खान की अध्यक्षता में आयोजित हुआ कार्यक्रम, सपा प्रदेश प्रवक्ता जूही सिंह सहित खलीलाबाद के सभासद नकी हैदर भी हुए शामिल

received_1151859781599304

 

विशेष संवाददाता

 

मौलाना जौहर अली के जन्म दिवस पर रामपुर में हुआ कार्यक्रम आयोजित

 

रामपुर 10 दिसम्बर । मौलाना मोहम्मद जौहर अली के जन्म दिन के मौके पर यूपी कैबिनेट मिनिस्टर आज़म खान की तरफ से एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसमें प्रदेश भर के प्रतिष्ठित जन शामिल हुए । जिसमें संतकबीर नगर के युवा सपाई नकी हैदर की उपस्थिति भी रही ।

शनिवार को मौलाना मो० अली जौहर का जन्म दिवस था, इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर आज़म खान की तरफ से जौहर युनिवर्सिटी रामपुर में एक शानदार प्रोग्राम का आयोजन किया गया , जिसमें देश और प्रदेश भर के शिक्षाविद और नौजवान शामिल हुए । इस मौके पर बोलते हुए प्रदेश सरकार के ताकतवर मंत्री आज़म खान ने कहा कि मौलाना जौहर अली की शख्शियत एक मिसाल है । उनके नाम से स्थापित जौहर अली युनिवर्सिटी मेे अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे अच्छी इल्म हासिल करें । इससे देश और कौम का नाम रोशन होगा । इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि , समाज वादी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता एवं राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त जूही सिंह ने कहा कि मौलाना जौहर अली विश्वविद्दालय पूरे प्रदेश के लिए शिक्षा का केन्द्र बिन्दु बनेगा । संतकबीर नगर से आए युवा सपा नेता एवं नगरपालिका के नामित सदस्य नकी हैदर ने कहा कि मौलाना जौहर अली युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं । कैबिनट मिनिस्टर आज़म खान ने जौहर अली युनिवर्सिटी खोलकर गरीब अौर कमजोर समुदाय के लोगों के लिए बहुत बड़ा काम किया है । इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री , विधायक ,अधिकारी और शिक्षाशास्त्री मौजूद रहे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india