ताज़ा खबर

breaking-news1

सिद्धार्थनगर में कार्यरत औरैया की शिक्षिका की ठण्ड लगने से मौत

जीएच कादिर

breaking-news1

 

सिद्धार्थनगर 10 दिसम्बर ।

सिद्धार्थनगर में कार्यरत औरैया की निवासी एक शिक्षिका की ठण्ड लगने से मौत हो जाने का समाचार मिला है ।

मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती मुक्ति त्रिपाठी को शनिवार को अचानक ठंड लगने से मौत हो गई । वह डुमरियागंज मुख्यालय पर एक किराये के मकान में रह रही थीं ।

मृतक मुक्ति त्रिपाठी औरैया जनपद की मूल निवासी थीं । उनका बेसिक शिक्षा परिषद के सहायक शिक्षक पद पर सिद्धार्थनगर में बीती जनवरी 2016 में चयन हुआ था । वर्तमान में वह डुमरियागँज ब्लाॅक के सेमुवाडीह पाईमरी स्कूल पर कार्यरत हैं । उनके चार वर्ष का एक पुत्र है ।

उनकी मृत्यु से शिक्षकों मेे काफी शोक व्याप्त है । शिक्षक नेता नसीम अहमद, मिर्जा महबूब हसन, अष्ट भुजा पांडेय, मो० सलीम ,बशीर फारुकी,धर्म राज दूबे, मुश्ताक अहमद, राम मिलन, अहमद हुसैन , शजर हैदर रिज्वी, संतोष सिंहानिया आदि गहरा शोक प्रकट किया है ।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india