ताज़ा खबर

axe-s_650_031715010026

तलाक के मामले को लेकर युवक का हाथ-पैर कुल्हाड़ी से काट डाला , भिनगा थानाक्षेत्र का मामला

axe-s_650_031715010026

 

संवाददाता

 

भिनगा । तलाक के विवाद में शुक्रवार युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया। हमलावरों ने उसका हाथ व पैर काट डाला। इसके बाद हमलावरों की एक दुकान में लगा दी गई। घटना की सूचना पर पहुंचे एसओ भिनगा मामले की जांच कर रहे हैं ।
जमुनहा निवासी गुड्डू पुत्र मिज्जन कुरैशी की बहन का विवाह बाजार के ही हनीफ उर्फ सूफी पुत्र नूरमोहम्मद के परिवार में हुआ था। विवाह के कुछ दिनों बाद ही गुड्डू की बहन को उसके पति ने तलाक दे दिया था। उधर गुड्डू का विवाह हनीफ की मौसी की लड़की से हुआ था। डेढ़ माह पूर्व गुड्डू ने भी अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था।

इसी बात को लेकर गुड्डू व हनीफ के बीच रंजिश चल रही थी। दोनों के बीच कई बार मारपीट की नौबत आ चुकी थी। शुक्रवार को गुड्डू अपने घर से बाजार जा रहा था। रास्ते में उसे हनीफ मिल गया। दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर हनीफ अपने पुत्र सेबू, हफीज और हासिम व नानबाबू के साथ गुड्डू पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

हमलावरों ने गुड्डू का दाहिना हाथ व पैर काट कर अलग कर दिया। इस घटना के बाद हनीफ की दुकान में आग लग गई। गुड्डू का आरोप है कि उसका हाथ-पैर काटने के बाद हनीफ ने ही अपनी दुकान में आग लगाई।

घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और गुड्डू को अस्पताल पहुंचाया। इस बारे में सीओ भिनगा वीर सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों में विवाह के बाद तलाक का झगड़ा है। हनीफ सहित अन्य आरोपी मौके से फरार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india