ताज़ा खबर

zarine-khan

सुबह – सुबह : ज़रीन खान , मुस्कुराहट और अंग प्रदर्शन का बेजोड़ संगम

प्रभाव इंडिया विशेष

 

zarine-khan

ज़रीन खान 

1984 में जन्मी ज़रीन खान की पृृष्ठिभूमि मुम्बई के मुसलमान पठान परिवार से है ।

फिल्मों में आने से पहले जरीन का वजन 100 किलो था, लेकिन फिल्म वीर को साइन करने के बाद उन्होंने अपना 43 किलो वजन कम किया था।

इन्हें बदन दिखाने में कोई एतराज़ नही है ।

zarin-5

ज़रीन बचपन से ही डॉक्टर बनना चाहती थीं।
जरीन को सलमान खान ने खोजा । उनके साथ 2010 में वीर फिल्म में काम किया ।

जरीन को बॉलीवुड में एंट्री दिलाने का श्रेय दबंग भाई सलमान खान को जाता है। दरअसल जब खान सुभाष घई के एक्टिंग स्कूल गयी हुईं थीं तभी सलमान भी वन्हीं पर थे और उनकी नज़र जरीन पर पड़ी। उस समय वह अपनी आगामी फिल्म वीर के लिए एक नए चेहरे की तलाश कर रहे थे। जो जरीन को देखते ही उनकी यह तलाश पूरी हो गयी।
जरीन के एक्टिंग डेब्यू में उनकी तुलना कैटरीना कैफ से की गयी। कइयों ने तो उन्हें कैटरीना का हमशक्ल तक कहा दिया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india