ताज़ा खबर

img-20161209-wa0042

HDFC बैंक डुमरियागँँज, आम लोगों के लिए साबित हो रहा है वरदान

img-20161209-wa0042

 

जीएच कादिर ” प्रभाव इंडिया ” के लिए

 

बैंक मैनेजर अभय प्रताप सिंह की चहुंओर तारीफ

 

डुमरियागँज ( सिद्धार्थनगर ) 9 दिसम्बर ।नोटबंदी की मार झेल रहे आम नागरिकों के लिए HDFC बैंक मानों वरदान साबित हो रहा है । सिद्धार्थनगर ज़िले में यह बैंक नोटबंदी के बाद से ही लगातार अपने एटीएम से लोगों को पैसा दे रहा है ।

डुमरियागंज में स्थित HDFC बैंक की शाखा पर खाता धारकों को काफी सहूलियत मिल रही बताई जाती है । जहाँ क्षेत्र के एटीएम या तो बंद रहते हैं या पैसे न होने का रोना रोते हैं , वहीं लगातार इस बैंक के एटीएम और ब्रांच पर लोग पैसे निकाल रहे हैं । डुमरियागंज में समाचार आपतक पहुँचने के समय तक सभी बैंकों के एटीएम बन्द पड़े हैं लेकिन एचडीएफसी बैंक के एटीएम पर लोगों को पैसा निकालते देखा जा सकता है । आखिर क्यों इस बैंक का अनुसरण अन्य बैंक नहीं कर रहे हैं ?
डुमरियागंज शाखा के मैनेजर अभय प्रताप सिंह का कहना है कि वह हर सम्भव प्रयास करते हैं कि उनके ब्रांच पर आम जनता को बैंकिंग की हर सहूलियत उपलब्ध करवाई जाये । इसके लिए वह अपने स्टाफ के साथ दिन रात इसी जुगत में लगे रहते हैं ।
हमारे लिए सभी लोग समान रूप से सम्मानित हैं । बातचीत के दौरान ही एक व्यक्ति जो पैसा निकाला था, उसने बीच में बोलते हुए कहा कि यहाँ के मैनेजर ईमानदारी से धन लोगों को उपलब्ध करवा रहे हैं , बाकी जगह कोई कायदा कानून आम जनता के लिए नहीं रह गया ।

imag3545

महिलाओं , बुजुर्गों और नौजवानों ने भी बैंक मैनेजर और उनके स्टाफ की कार्यप्रणाली की तारीफ किया । जबकि राधेश्याम , अब्दुल हमीद , राजेश वर्मा ,असगर अब्बास , नौशाद अहमद , शहंशाह काजी आदि दर्जनों लोगों का कहना है कि वह अब इस बैंक में खाता खुलवाने की तैयारी कर रहे हैं । अन्य बैंकों की लापरवाही की जाँच होनी चाहिए । क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि एचडीएफसी बैंक और उनका एटीएम उनके लिए सहारा बन चुका है । इस बैंक के कर्मचारी विशाल ,अमित , सुनील श्रीवास्तव आदि बैंक मैनेजर के अनुसार खूब मेहनत से सहयोग कर रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india