उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरमहाराष्ट्रसिद्धार्थनगर
डुमरियागँज थाने में ईद-ए-मीलादुन्नबी को लेकर हुई शान्ति कमेटी की हुई बैठक
December 9, 2016 2:18 am
संवाददाता
डुमरियागँज ( सिद्धार्थनगर ) स्थानीय थाना परिसर में उपजिलाधिकारी डुमरियागंज की अध्यक्षता में बारह रबीउल अव्व्ल को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई, जिसमें जश्ने ईद ए मीलादुन्नबी को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराये जाने पर चर्चा हुई ।
एसडीएम अरुण कुमार राय ने उपस्थित लोगों से कहा कि बारह रबीउल अव्वल को शान्तिपूर्वक मनायें, जुलूस को समय से निकालें । ताकि किसी प्रकार की कोई कठिनाई न उत्पन्न हो। सीओ डुमरियागंज ने कहा कि इस मौके पर लोग शान्ति पूर्वक जुलूस निकालें, जुलूस में शामिल बड़े बुजुर्ग बच्चों पर विशेष ध्यान दें ताकि भीड़ भाड़ होने की वजह से कोई परेशानी न हो । पीस कमेटी की बैठक में विशेष तौर पर मौलाना हफीजुल्लाह उपस्थित हुए । उन्होंने लोगों से कहा कि इस दिन को अमन के त्योहार के रूप में लोग मनाएं । बैठक में तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी शिव कुमार डुमरियागंज सहित अफजानुल्लाह, मो० मतीन, इरफान मिर्जा, काज़ी अच्छन, असगर मिर्जा आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।