शख्सियतसमाजसिद्धार्थनगरस्वास्थ्य
सुबह-सुबह : वानी कपूर , हाॅट और ब्यूटीफुल गर्ल ,इन्हें अश्लील शब्द पसंद है
December 8, 2016 2:03 am
प्रभाव इंडिया विशेष
वानी कपूर
वानी कपूर 1988 में जन्मी हैं । यह बाॅलावुड अभिनेत्री और माॅडल हैं अपनी आने वाली फिल्म ‘बेफिक्रे’ की रिलीज का इंतजार कर रहीं अभिनेत्री वाणी कपूर का कहना है कि उन्हें दूसरी भाषाओं में प्रचलित शब्द सीखना बेहद पसंद हैं ।
वाणी ने कहा, “मुझे बुरे शब्द सीखना पसंद है, फिर चाहे वो कोई भी भाषा हो. तमिल भाषा में भी मैंने पहले बुरे शब्द ही सीखे थे.”
वाणी को बदन दिखाना बुरा नहीं लगता है । वह कहती हैं कि जबतक लोग ऐसी फिल्में देखना पसंद करेंगे तबतक उन्हें बदन दिखाने में कोई एतराज़ नही है ।