ताज़ा खबर

img-20161207-wa0067

पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे शिक्षकों पर लाठी चार्ज, कुशीनगर के शिक्षक की मौत, दर्जनों कर्मचारी-शिक्षक घायल

img-20161207-wa0067

 

लखनऊ 7 दिसम्बर : पुरानी पेंशन बहाली की माँग कर रहे कर्मचारी – शिक्षकों पर बुद्धवार को लखनऊ पुलिस ने जमकर लाठी चार्ज किया , जिसमेंं शिक्षक डा० रामाशीष सिंह की मौत हो गई ।
अटेवा पेंशन बहाली संगठन के बैनर तले बुद्धवार को प्रदेश भर से कर्मचारी – शिक्षक बड़ी संख्या में लक्ष्मण मेला मैदान में जुटे हुए थे । बताया जाता है कि पुरानी पेंशन बहाली की माँग कर रहे शिक्षकों पर पुलिस ने जबर्दस्त लाठी चार्ज कर दिया जिसमेंं दर्जनों शिक्षक घायल हो गये । घायल शिक्षकों को सिविल अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ गम्भीर रूप से घायल डा० रामाशीष सिंह की मौत हो गई ।
मृतक रामाशीष सिंह के बारे में बताया जाता है कि वह कुशीनगर के हाटा तहसील के रहने वाले थे , वह वहीं के इंटर काॅलेज में अँग्रेजी के प्रवक्ता थे । उनका चयन आयोग द्वारा हुआ था । उनकी मौत से प्रदर्शनकारी बेहद आक्रोशित हैं । समाचार लिखे जाने तक सिविल अस्पताल लखनऊ पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका था । वहाँ पर घायल शिक्षक भर्ती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india