ताज़ा खबर

CollageMaker_20200501_140708053_copy_600x450

Prabhav India | क्या दांतों की बीमारी जानलेवा भी हो सकती है ? पढ़ें, डॉ साजिद रिज़वी ने क्या कहा

 

CollageMaker_20200501_140708053_copy_600x450

जीएच कादिर की रिपोर्ट

 

सिद्धार्थनगर । चमकते खूबसूरत दाँत और अच्छी मुस्कान भला किसको अच्छी नहीं लगती है । लेकिन आकर्षक मुस्कुराहट के लिए दांतो का हेल्दी रखना भी बहुत आवश्यक है। यह तभी होगा जब आप दांतो की नियमित ज़रूरी देखभाल करेंगे । जबकि अक्सर यह देखा गया है कि लोग बॉडी के सबसे महत्वपूर्ण पार्ट दाँतों की केयर नहीं करते हैं, लोग चिकित्सकों के पास तभी जाते हैं जब प्रॉब्लम बहुत ज्यादा बढ़ जाती है । ऐसे में कई बार केस बिगड़ भी जाता है, जो कभी-कभी जानलेवा भी साबित हो जाता है ।

उक्त बातें प्रभाव इण्डिया से एक विशेष बातचीत में लखनऊ के डॉo साजिद ताकीब रिजवी (एमoडीoएसo, पेरियोडोंटिक्स) ने कहा । डॉo साजिद ताकिब रिजवी वर्तमान में सरदार पटेल डेण्टल कॉलेज लखनऊ में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। बताता चलूँ कि डॉक्टर साजिद सिद्धर्थनगर ज़िले के क़स्बा हल्लौर के मूल निवासी हैं। प्रभाव इण्डिया के एक सवाल कि दांतों की बीमारी को लेकर आम आदमी कितना सजग है ? तो उनका जवाब था कि , अक्सर लोग दातों के बारे में गलत अवधारणा बना लेते हैं, लोगों में कई प्रकार के भ्रम होते हैं जिसके कारण कई बार तो लोग डेंटिस्ट के पास जाने से भी कतराते हैं, यह भ्रम दांतों और मसूढ़ों के लिए काफी दिक्कत पैदा करते हैं । डॉक्टर रिज़वी से जब यह पूछा गया कि दाँतों की सफाई कितनी बार की जाये और तरीका क्या है तो उन्होंने जवाब दिया कि, लोगों को चाहिए कि दातों को हमेशा सुबह शाम 2 टाइम सफाई करनी चाहिए और हमेशा सॉफ्ट ब्रश इस्तेमाल करना चाहिए और ब्रश को 2 दो-तीन बाद बदल भी लेना चाहिए । उन्होंने यह भी बताया कि लोगों को गलतफहमी है कि ऊपर के दांत निकलवाने से आंख कमजोर हो जाती है लेकिन सच यह है कि दांतो और आंख का अंदरूनी तौर पर कोई जुड़ाव नहीं होता है । इसलिए ऊपर के दांत निकलवाने के बाद आंखों की रोशनी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है अक्सर लोग यह बोलते हैं कि दांत की सफाई कराने से दांत कमजोर हो जाते हैं । डॉक्टर रिज़वी ने आगे कहा कि सच तो यह है कि दांतो को हड्डी से मजबूती मिलती है, ठीक से ब्रश न करने पर दांतों पर परत जमने लगती है जिसे प्लाक कहते हैं। धीरे-धीरे यह कठोर (कैलकुलस) हो जाती है, यह प्लाक दांतो का क्षय करती है, इसलिए दांतो की सफाई (स्केलिंग) के दौरान इसके हटने से गंदगी साफ होती है। इसलिए व्यक्ति को दांत कमजोर लगते हैं अगर दांतों की प्रॉपर केयर नहीं की जाती है तो मुंह के जरिए लोगों में बैक्टीरिया उत्पन्न हो जाते हैं, जिससे पेट की खराबी, लिवर की दिक्कत यहां तक कि हार्ट अटैक भी आ सकता है, जिससे जान जा सकती है। अगर आपके दातों में दिक्कत है जैसे ब्रश करते वक्त खून आना, मुंह से बदबू आना, ठंडा गरम पानी लगना या इस तरह की कोई दिक्कत हो तो विशेषज्ञ से संपर्क जरूर करें, वरना परेशानी बढ़ सकती है उन्होंने अंत में कहा कि आधुनिक तकनीक की मदद से अब दांतों के इलाज में दर्द न के बराबर होता है।

डॉ रिज़वी ने अपना मोबाइल नंबर भी दिया है, और बताया है कि इस नंबर पर परामर्श ले सकते हैं ।
6393056395

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india