नोटबंदी से पहले पीएम को सीमा की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए : पवन यादव
December 1, 2016 8:05 am
संवाददाता
डुमरियागँज (सिद्धार्थनगर ) समाजवादी पार्टी के युवा नेता पवन यादव ने नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी से सवाल किया है कि नोटबंदी करने से पहले अच्छी तरीके से तैयारी कर ली जाती तो बेहतर होता । क्योंकि नोटबंदी से ग्रामीण क्षेत्रों की गरीब आबादी अपने पैसे बैंकों से निकालने में काफी परेशानी झेल रही है ।
युवा नेता पवन यादव ने पीएम मोदी से यह भी सवाल किया कि देश की सुरक्षा और सीमा के हालात पर जो आपका बयान पहले था , उसका क्या हुआ । नोटबंदी से पहले सीमा के हालात दुरुस्त कर लेते । सपा नेता ने कहा कि चुनाव के पहले आपने कहा था कि एक सिर के बदले आतंकवादियों के दस सर लाएंगे , उसका क्या हुआ ? सीमा सुरक्षित रहेगी तब हम सभी सुरक्षित रहेंगे । इसलिए सीमा और सैनिकों की सुरक्षा पर अपना चुनाव पूर्व किया वायदा पूरा कीजिए ।