ताज़ा खबर

prabhav

डुमरियागँज समाजवादी पार्टी में शह और मात का खेल जारी

prabhav

जीएच क़ादिर

 

जगराम यादव हटाये गए और दिनेश पाण्डेय बने विधान सभा अध्यक्ष, डुमरियागँज

 

डुमरियागँज की समाजवादी पार्टी के दो नेताओं के बीच शह और मात का खेल जारी है । पहले से सपा कंडीडेट घोषित विधायक कमाल यूसुफ मलिक और 2012 के विधान सभा चुनाव में सपा प्रत्याशी रहे राम कुमार उर्फ चिनकू यादव के बीच शक्ति की लड़ाई का प्रदर्शन लगातार जारी है । इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को सपा प्रत्याशी कमाल यूसुफ मलिक के दाहिने हाथ समझे जाने वाले दिनेश पाण्डेय को विधान सभा अध्यक्ष के पद पर, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव द्वारा  मनोनीत कर दिया गया है , इस मनोनयन से कमाल के समर्थक झूम उठे हैं । वहीं इस पद से जिन्हें हटाया गया है वह जगराम यादव हैं, इनको जिला पंचायत प्रतिनिधि राम कुमार उर्फ चिनकू यादव का बेहद विश्वास पात्र की श्रेणी में रखा जाता है , उनके हटाये जाने पर चिनकू समर्थकों में निराशा है । विधान सभा अध्यक्ष पद देखने में भले ही छोटा दिखाई दे रहा हो , लेकिन सियासत की नब्ज को अच्छी तरह परखने वाले लोगों का मानना है कि सपा प्रत्याशी कमाल यूसुफ मलिक बेहद पारंगत राजनीतिज्ञ हैं , उन्होंने चिनकू यादव सहित उनके समर्थकों को स्पष्ट संदेश दिया है कि वह ही ससमाजवादी पार्टी के डुमरियागंज में सर्वे सर्वा हैं , और प्रत्याशिता अडिग है । दूसरी तरफ चिनकू यादव की राजनीति का जो फंडा है, वह हार न मानने वाला है, जानकारों का कहना है कि वह डुमरियागंज में समाजवादी पार्टी की एकमात्र ताकत बनने का प्रयास नहीं छोडेंगे । वह अपने हर ब्रह्मास्त्र का प्रयोग करेंगे जो सियासत में बने रहने के लिए करना पड़ता है ।बताया जाता है कि चिंकू यादव अपने उच्चस्तरीय राजनीतिज्ञो के लगातार सम्पर्क में है । फिलहाल, डुमरियागंज की समाजवादी पार्टी में सपा प्रत्याशी कमाल यूसुफ का एक तीर से साधा गया दो निशाना सटीक दिखाई दे रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india