उत्तर प्रदेशखेल-गाँवजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रशिक्षासिद्धार्थनगर
शिक्षकों के प्रमोशन का बदला नियम, मायूसी | Prabhav India
November 23, 2023 4:20 pm
Prabhav India
लखनऊ । बेसिक स्कूलों में पदोन्नति के इंतजार में बैठे शिक्षकों को झटका लगा है। शासन ने पदोन्नति के नियमों में अब बदलाव कर दिया है। अब 30 सितंबर 2023 तक पांच वर्ष की सेवा पूरी कर चुके शिक्षकों के आधार पर नई सूची तैयार होगी। बेसिक सचिव ने आदेश जारी कर नए सिरे से सूची बनाने के निर्देश दिए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से अब शिक्षकों की नए सिरे से सूची बनाई जाएगी।
पहले 31 मार्च 2023 तक पांच वर्ष की सेवा पूरी कर चुके शिक्षकों की लिस्ट विभाग तैयार कर जारी कर चुका था। मगर अब बदलाव होने के बाद सूची में फेरबदल होगा। काफी शिक्षक सूची से बाहर होंगे और नए शिक्षक इसमें जुड़ जाएंगे। विभाग के अनुसार जो शिक्षक पदोन्नति के दायरे में आ रहे होंगे उनकी सूची तैयार कर शासन को भेज दी जाएगी और वहीं से अंतिम सूची स्कूलवार जिले को प्राप्त होगी। इसमें करीब एक माह का समय लग सकता है।