ताज़ा खबर

GridArt_20230413_194418677_copy_600x450_1

डुमरियागंज क्षेत्र पंचायत की हुई बैठक, 27 करोड़ 64 लाख का बजट हुआ पारित | Prabhav India

GridArt_20230413_194418677_copy_600x450_1

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जगदंबिका पाल व विधायक सैय्यदा खातून रहे उपस्थित

संवाददाता

डुमरियागंज । नगर पंचायत के एक मैरिज हाल में गुरुवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों की आवश्यक बैठक बुलाई गई। जिसमें वित्तीय वर्ष 2023-24 में गांव के विकास के लिए डुमरियागंज में मनरेगा के लिए 27 करोड़ 64 लाख का बजट पारित किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जगदंबिका पाल व विधायक सैयदा खातून मौजूद रहे।

क्षेत्र पंचायत की आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि गांव के विकास से ही प्रदेश से लेकर देश का विकास होता है। जिसके लिए केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार लगातार प्रयासरत है। और इस मद में भरपूर पैसे भी दे रही है। बस जरूरत है जो भी जिम्मेदार गांव के विकास के लिए नेतृत्व कर रहे हैं वह अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करें। विधायक सैयदा खातून ने कहा कि क्षेत्र पंचायत की बैठक में जो बजट पारित किया गया है उससे चौमुखी विकास होने की प्रबल संभावना है। उन्होंने कहा कि जो भी मेरे द्वारा सहयोग क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए होगा उसके लिए वह तत्पर है। बजट पारित होने से मनरेगा मजदूरों को रोजगार का अवसर गांव में मिलने से गरीबी व भुखमरी से निजात मिलेगी । जिससे सरकार की मंशा भी पूरी होगी। बैठक के दौरान डुमरियागंज ब्लॉक प्रमुख मानती त्रिपाठी, बीडीओ अमित सिंह, एडीओ पंचायत बृजेश गुप्ता, एडीओ आईएसबी शिव बहादुर, आईएसबी मानसी पटेल, कमलेश चौरसिया,एपीओ अमित कुमार, कमलेश चौरसिया, विष्णु श्रीवास्तव, राकेश पाण्डेय, दिलीप पांडे उर्फ छोटे, जहीर फारूकी, हरिशंकर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india