उत्तर प्रदेशखेल-गाँवजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिविचारवीडियोशख्सियतशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
गरीब राहगीरों को कंबल बांटा समाजसेवी किताबुल्लाह ने | Prabhav India
December 31, 2022 2:24 am
प्रभाव इण्डिया संवाददाता
समाज सेवा करने के लिए अमीर होने की बहुत जरूरत नहीं होती है बल्कि एक बड़े दिल की जरूरत होती है ।
कुछ इसी तरह काम कर रहे हैं समाजसेवी किताबुल्लाह इदरीसी, जो इस कड़ाके की ठंड में सड़क पर निकल कर जरूरतमंदों को कंबल दे रहे हैं , जो असहाय गरीब और मजबूर हैं । श्री किताबुल्लाह डुमरियागंज क्षेत्र में दर्जनों लोगों को अब तक कंबल दे चुके हैं । उनके इस नेक कार्य की समाजसेवियों आदि ने काफी सराहना की है ।